गया, फरवरी 17 -- बाराचट्टी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन न होने की लगातार मिल रही सूचना के बाद कुछ केंद्रों की जांच की गई। इस कड़ी के तहत विंदा पंचायत के गंगूआर आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गई। जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार आशीष को केंद्र पर कम बच्चे मिले। कुपोषित, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच भी टेक होम राशन का वितरण सुचारू रूप से न होने की बातें सामने आई। इस संबंध में बीडीओ अभिषेक कुमार आशीष ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर आरओ प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि बच्चों को शुद्ध पानी मिल सके। दुर्भाग्यवश बाराचट्टी के अधिकांश केंद्रों पर आरओ प्लांट नहीं लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...