गया, फरवरी 16 -- बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 50 मीटर दूर गजरागढ बाजार में असामाजिक तत्वों ने कबाड़ी दुकान में खड़े दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जले दोनों वाहन गजरागढ़ निवासी और कबाड़ी दुकानदार लियाकत हुसैन के बताए जाते हैं। लियाकत हुसैन पिछले पांच सालों से पक्षाघात बीमारी से ग्रसित हैं। उनके बेटी-दामाद ही उनकी देखभाल और व्यवसाय के कार्य को संभालते हैं। इस संबंध में लियाकत के दामाद लालगंज निवासी मोहम्मद मेराज ने बताया कि शनिवार की देर रात एकाएक आग की तेज लपटों को कबाड़ी दुकान की ओर देखा। घर की छत पर चढ़ कर देखा तो एक टोयटो ट्रक और पिकअप में आग लगी थी। कुछ दूरी पर आठ दस की संख्या में लोग खड़े दिखाई दिए। उम्मीद जताई जा रही है कि संबंधित लोगों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। बाद में मामले की सूचना तुरंत बाराचट्टी पुलिस को दी ग...