गया, फरवरी 14 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर कंचन नगर के समीप इनोवा कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर में कार पर सवार एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई। छह लोग घायल हैं। मृतक की पहचान असाम के गुवाहाटी शहर के रहने वाले 45 साल के नयन ज्योति मोहंती के रूप में की गई। घायलों में विभूति दास, रूपा दास, अमरजीत दास, राजेश दास, नविता दास, नियान दास शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे प्रयागराज कुम्भ स्नान से लौट रहे इनोवा वाहन पर सवार लोगों की गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में कार के आगे बैठे नयन के सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का आकलन है कि लंबी यात्रा कर रहे इनोवा का चालक को सुबह में नींद आ गई होगी। इस कारण उसने सड़क किनारे खड़ीट्रक में टक्कर...