गया, अगस्त 13 -- बाराचट्टी थाना गेट के समीप बुधवार शाम सड़क हादसे में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृतक सरिता देवी, मखरौर गांव निवासी और दयानंद पासवान की पत्नी थीं। जानकारी के अनुसार, वह बाइक पर सवार अपने घर से बाराचट्टी जा रही थीं। थाना गेट के पास जर्जर डायवर्सन सड़क पर गिरने के दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान बनाई गई डायवर्सन सड़क बहुत जर्जर और खतरनाक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बनाई गई डायवर्सन स्तरीय नहीं है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़क की स्थिति सुधारने और डायवर्सन क...