गया, जनवरी 27 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड मायापुर के समीप हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गंगती गांव के सत्येंद्र मांझी के रूप में की गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने सतेंद्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई एवं शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...