बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- प्रखंड प्रमुख व रोजगार सेवक पर लगाया अड़ियल रवैये का आरोप प्रमुख ने आरोपों को किया खारिज, बीडीओ ने कहा-आवेदन की जानकारी नहीं नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत चुनाव नजदीक आते ही प्रखंड में राजनीति सरगर्मी बढ़ गयी है। शुक्रवार को बाराखुर्द पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार ने बीडीओ के कार्यालय में इस्तीफे का आवेदन दिया है। उन्होंने प्रखंड प्रमुख रेखा देवी और पंचायत रोजगार सेवक अजय रजक पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। प्रमुख ने आरोपों को खारिज कर दिया है। वहीं, बीडीओ ने कहा कि उन्हें आवेदन मिलने की जानकारी नहीं है। पंसस ने बताया कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रमुख ने उन्हें एक भी योजना नहीं दी। क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए रोजगार सेवक को कई बार योजना रजिस्टर पर चढ़ाने को कहा। आज तक उनकी एक भी...