संतकबीरनगर, सितम्बर 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे के बीएमसीटी मार्ग पर स्थित बाराखाल मोहल्ले का दुर्गा मंदिर आस्था और विश्वास का ऐसा केंद्र है, जहां मां की कृपा से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होने की मान्यता है। नवरात्र में तो यहां भक्तों का भीड़ उमड़ता ही है, लेकिन साधारण दिनों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। सुबह-शाम मंदिर में शक्ति उपासकों की भीड़ जुटती है। पूजा-अर्चना, मुंडन संस्कार व धार्मिक आयोजन यहां नियमित रूप से होते हैं। सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को विशेष तौर पर श्रद्धालुओं की मौजूदगी माता की महिमा बताती है। प्राचीन मान्यता और चमत्कार की कथा लोककथा के अनुसार सैकड़ों साल पहले मंदिर परिसर में स्थित नीम का पेड़ काटने का प्रयास किया गया। इस दौरान कुल्हाड़ी बार-बार फिसल रही थी और जब वार सफल हु...