चम्पावत, अगस्त 30 -- बाराकोट सड़क मलबा आने से साढ़े चार घंटे बंद रही। छड़खोला में पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा गिर गया। सड़क बंद होने से छात्र, शिक्षक और कर्मचारी फंस गए। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को बाराकोट मार्ग में छड़खोला के पास बारिश के कारण सुबह करीब छह बजे पहाड़ी सड़क पर गिर गई। लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी ने बताया कि मार्ग बंद होने के कारण स्कूली बच्चे, शिक्षक, कर्मचारी, व्यापारी व अन्य लोग फंस गए। दोनों ओर वाहन और पैदल जाने वालों की कतार लग गई। सूचना के बाद लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने मौके पर तीन मशीन और एक टिप्पर भेजा। उन्होंने बताया कि करीब साढे दस बजे मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। इधर सड़क रहने वाल दीपक कुमार ने बताया कि उनके खेतों में मलबा आने के कारण भारी नुक...