चम्पावत, अगस्त 6 -- लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट-संतोला के पास एक बार सड़क खुलने के बाद फिर हुई बंद। एनएच विभाग ने करीब 11 घंटे बाद सड़क को दुबारा यातायात के लिए खोला। लोहाघाट-पिथौरागढ एनएच पर पहले मंगलवार शाम चार बजे से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। लगभग तीन घंटे बाद करीब रात सात बजे मार्ग को एक घंटे के लिए खोला गया। लेकिन इसके बाद फिर से मलबा आने से सड़क करीब आठ बजे बंद हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि दो माह पहले हुई बारिश के दौरान आया मलबा एनएच विभाग ने वाजाही के लिए हटाया था, लेकिन समय रहते पूर्ण रूप से मलबा हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। यदि समय पर मलबा हटाया जाता, तो सड़क बंद होने की स्थिति से बचा जा सकता था। पुंडेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी हरीश चंद्र तिवारी ने बताया कि सड़क पर मलबा आने से मंदिर को जोड़ने वाला पैदल मार्...