चम्पावत, मई 5 -- लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद बाराकोट बाजार से सरस्वती शिशुमंदिर तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। संपर्क मार्ग का निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्रीय लोगों को इस सड़क से आवाजाही में काफी राहत मिलेगी। सोमवार को ग्राम प्रधान प्रशासक सुनीता गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रशासक विनीता फर्त्याल ने 36.84 लाख रूपये से बनने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। ब्लाक प्रमुख विनीता ने कहा कि लंबे समय से यहां संपर्क मार्ग बनाने की लोगों की मांग थी, जिसके तहत सीएम धामी ने संपर्क मार्ग निर्माण की घोषणा की थी। खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल के संचालन में हुए शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली, मदन जोशी, कमलेश जोशी, आनंद बोहरा, र...