चम्पावत, सितम्बर 28 -- लोहाघाट। बाराकोट में दो अक्तूबर से होने वाले लड़ीधूरा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए मंच ने युवाओं को जिम्मेदारी दी। लड़ीधूरा शैक्षिक एंव सांस्कृतिक मंच के सांस्कृतिक संयोजक लोकमान सिंह अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष संस्कृति विभाग के सहयोग से चार सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। इनमें 2 अक्टूबर को कलश यात्रा कुमाऊं छोलिया विकास समिति, पिथौरागढ़, 3 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या मां शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा,4 अक्टूबर को पंखुड़ी थारू सांस्कृतिक समिति खटीमा, 5 अक्टूबर को नई दिशाएं सांस्कृतिक समिति नैनीताल समिति के माध्यम से कुमाऊंनी लोकगीतों और नृत्यों की नई प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा और हिमांचल से सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक ...