चम्पावत, जून 11 -- बाराकोट ब्लॉक के रैघाव के ग्रामीणों ने पनार नदी से हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम नितेश डांगर को ज्ञापन दिया। बुधवार को रैघांव के ग्रामीणों ने एसडीएम नितेश डांगर को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बाराकोट के रैघांव के तोक फिरकोला-जमाड़ के पास बहने वाली पनार नदी में अल्मोड़ा के खनन-माफिया जेसीबी से खनन कर रहे हैं। इससे नदी का परिवर्तित हो रहा है। कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों की नाप भूमि को नुकसान होने के साथ ही गांव में भूस्खलन की संभावना बढ़ गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन कारोबारी जिला अल्मोड़ा से आकर जिला चम्पावत की भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग उठाई। एसडीएम ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में जीत...