चम्पावत, अप्रैल 30 -- लोहाघाट, संवाददाता। बाराकोट में दोमंजिला कार पार्किंग निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। उन्होंने मिष्ठान बांट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताया। बुधवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्किंग शुरू होने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि विधायक अधिकारी के प्रयास से बाराकोट में कार पार्किंग और हॉल निर्माण का काम शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर जीसी पंत ने बताया कि 366.39 लाख रुपये की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि ग्राउंड फ्लोर में कार पार्किंग, प्रथम तल में बाइक पार्किंग और द्वितीय तल में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया जाएगा। एक साल में निर्माण पूरा होगा। यहां शंकर बोहरा, महेश अध...