चम्पावत, अगस्त 20 -- बाराकोट में बारिश से लड़ीधुरा मंदिर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों ने शीघ्र मार्ग ठीक करने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने बताया कि लगातार बारिश से लड़ीधुरा, फरतोला और पम्दा का रास्ता कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। बताया कि 19 अगस्त की रात पम्दा के बसंत बल्लभ जोशी, राजेश जोशी, नवीन जोशी के आवासीय भवन के आंगन की दीवार भी गिर गई। नगेंद्र जोशी, बसंत बल्लभ जोशी, नमन जोशी, उमेश जोशी, राजेश जोशी, नमन जोशी, नंदा बल्लभ जोशी, रमेश जोशी ने जल्द रास्तों के सुधारीकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...