चम्पावत, जुलाई 8 -- लोहाघाट। बाराकोट ब्लाक के मऊ गांव में तीन दिवसीय मां भगवती पूर्णिमा मेला महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान महिलाओं ने भगवती मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली। मंगलवार को मेला समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी के दिशा निर्देशन में महोत्सव का शुभारंभ किया गया। पुरोहित मोहन चंद्र ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई। महिलाओं ने गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए मां भगवती मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। महोत्सव में स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक दलों ने कुमाऊंनी और गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। आयोजन समिति के संयोजक शिवदत्त पंत ने कहा यह मेला मऊ गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। जो स्थानीय लोगों के बीच उत्साह और भक्ति का संचार करता है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अमन सिंह, उपाध्यक्ष जोत सिंह, उमेश सिंह ...