चम्पावत, अक्टूबर 2 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई। बाद में यात्रा शहीद हवलदार हयात राम के पैतृक घर बाराकोट के मऊ गांव पहुंची। जहां शहीद के घर आंगन की मिट्टी संग्रहित की गई। इस दौरान डीएम मनीष कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित कर यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा शहीद सम्मान यात्रा वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल उमेद सिंह ने कहा शहीद हयात राम के पैतृक घर के आंगन की पवित्र मिट्टी को ताम्र कलश में एकत्र की जाएगी। बताया कि संग्रहित मिट्टी को बाद में देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में स्थापित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...