चम्पावत, दिसम्बर 1 -- लोहाघाट, संवाददाता। बाराकोट के तड़ाग में गुलदार और भालू का आतंक बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने गुलदार और भालू के आतंक से निजात दलाने को डीएफओ को ज्ञापन दिया है। बाराकोट ब्लॉक के तड़ाग में गुलदार और भालू के लगातार बढ़ते आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। दिन-दहाड़े गुलदार मवेशियों पर हमला कर रहे हैं। इससे महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा भयभीत हैं। ज्ञापन में कहा कि है कि बीते दिनों गुलदार ने गोशाला में घुस कर बकरियों को निवाला बना लिया। इसके अलावा यहां भालू का आतंक भी बना हुआ है। दो दिन पूर्व भालू ने घास लेने गई महिलाओं का पीछा किया। भय से महिलाएं जंगल जाने से कतरा रही हैं तड़ाग, सिरतोली, निगालीगाड़ और कोटला गांव के स्कूली बच्चों को अभिभावक समूह बनाकर ही स्कूल भेज पा रहे हैं। बच्चों का अकेले आना-जाना भी जोखि...