चम्पावत, मई 22 -- बारकोट के गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने ई पॉश मशीन लगाने का विरोध किया है। साथ ही मानदेय सहित, लंबित बिलों के भुगतान करने की मांग की। बाराकोट पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में बुधवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष प्रकाश बोहरा और बाराकोट ब्लाक अध्यक्ष हरीश तिवारी के नेतृत्व में गल्ला विक्रेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। कहा कि वे लंबे समय मानदेय, गोदाम में धर्मकांटा लगाने, कोरोना काल के लंबित बिलों का भुगतान करने, मध्याह्न भोजन और पोषाहार भाड़े की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने के बाद ही वे ई पॉश मशीन लगाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश जोशी, रामू ढेक, नवम जोशी, कैलाश जोशी, महासिंह, कमल सिंह, दिनेश सिंह, खुशाल सिंह, केसर सि...