शाहजहांपुर, दिसम्बर 24 -- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाराकला, कलान में आज कैरियर गाइडेंस मेला एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कलान संजीव कुमार ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया। आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने हाईस्कूल के बाद प्रवेश और उपलब्ध ट्रेड्स की प्रक्रिया समझाई, जबकि आईटीआई अनुदेशक अतीश गुप्ता ने आठवीं के बाद उपलब्ध विकल्पों पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कमल प्रकाश, विनय शर्मा, राहुल प्रियदर्शी, ज्ञानेश बाजपेई, शैलेंद्र सिंह, निकिता पटेल और भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...