बारां, जुलाई 23 -- राजस्थान के बारां जिले में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। शाहाबाद कस्बे के पास NH-27 पर एक तेज रफ्तार डंपर और सवारियों से भरी रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। बस में सवार करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं बीकानेर जिले में देर रात दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ही दिन में दो बड़े हादसों से प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिवपुरी से बारां जा रही रोडवेज बस जैसे ही शाहाबाद कस्बे के बस स्टैंड की तरफ मुड़ी, सामने से आ रहे डंपर ने तेज रफ्तार में बस को टक्कर मार दी। डंपर की गति इतनी तेज थी ...