नई दिल्ली, जून 24 -- राजस्थान के बारां जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में बीते 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते कई नदियां और नाले उफान पर हैं। जलभराव और तेज बहाव के कारण जिले के कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इस बीच शाहाबाद में सर्वाधिक 193 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि मांगरोल में 180 मिमी, किशनगंज में 113 मिमी और बारां शहर में 94 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारिश के चलते जिले के मांगरोल क्षेत्र में 70 साल पुरानी एक दीवार ढह गई, जिससे मलबे में दबकर एक मासूम की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। उधर, अटरू क्षेत्र के पास स्थित पार्वती-किशनपुरा बांध पर 12 फीट की ऊंचाई तक पानी की चादर चल रही है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। यहां का हाइलेवल ब्रिज...