गिरडीह, नवम्बर 8 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। बारह सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को आदिवासी समुदाय ने खोरीमहुआ में प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष और महिलाएं ढोल-नगाड़ा, मांदर और पारंपरिक झंडों के साथ खोरीमहुआ चौक से अनुमंडल मुख्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। पूरे मार्ग में "आदिवासी एकता ज़िंदाबाद", "हमारा हक हमें दो" और "आरक्षण पर हमला बर्दाश्त नहीं" जैसे गगनभेदी नारे गूंज रहे थे। प्रदर्शन के बाद नुनूलाल मरांडी और सुकेश हेंब्रम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार को राष्ट्रपति के नाम बारह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए नुनूलाल मरांडी, सुकेश हेंब्रम और अन्य वक्ताओं ने कहा कि कुर्मी-कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की साजिश आदिवासियों के ...