लोहरदगा, सितम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। बारह रबी उल अव्वल के मौके पर पांच सितंबर को अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की निगरानी में जश्ने ईद मिलादुन नबी मनाने एवं शरीयत के दायरे में रहकर जुलूस ए मोहम्मदी निकाली जाएगी। उक्त बातें अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से कही है। अंजुमन के ओहदेदारों ने कहा कि सुबह नौ बजे दिन में शहरी क्षेत्र के सभी मोहल्ले एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले जुलूस जामा मस्जिद पहुंच जाएं। जामा मस्जिद से निकल कर जुलूस ए मोहम्मदी शहर के बड़ा तालाब, बगड़ू मोड़, टीपू सुल्तान चौक, इमली चौक, कादिर लेन, सोमवार बाजार, नेताजी सुभाष चौक, पावरगंज, साइडिंग, बाबा मठ, होते हुए नेताजी सुभाष चौक,नई सड़क, अलका सिनेमा, महात्मा गांधी रोड, अपर बाजार, संकट मोचन मंदिर चौक, तेतर तर चौक होते हुए प...