मुरादाबाद, जून 24 -- कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों और शिक्षकों ने बारह सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने, सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत सामने आईं विसंगतियों को दूर करके सभी कर्मचारियों को समान रूप से उसका लाभ देने, एक जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2021 तक फ्रीज महंगाई भत्ते का एरियर देने, आउटसोर्सिंग एवं संविदा आदि पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवा संबंधी सुरक्षा देने, स्थानीय निकाय, विकास प्राधिकरणों आदि में कार्यरत कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की तरह सभी सुविधाएं दिए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती खोलने आदि मांगें प्रमुखता से उठाईं। कर्...