शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- अल्हागंज, संवाददाता। नगर के प्रसिद्ध देव स्थान बारह पत्थर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 11 दिवसीय विशुद्ध श्रीरामकथा एवं संत समागम का भव्य आयोजन सोमवार से शुरू हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जल यात्रा के साथ हुआ, जिसमें नगर व क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। जल यात्रा नगर के मुख्य बाजार मार्ग से गुजरी तो जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। महिलाओं और युवाओं की भी बड़ी संख्या ने यात्रा में सहभागिता की। यह यात्रा विधायक मार्ग होते हुए देव स्थान बारह पत्थर पर संपन्न हुई। आयोजन समिति ने बताया कि श्रीरामकथा का दिव्य प्रवचन विद्वान पंडित सत्यदेव द्विवेदी करेंगे। कथा के यजमान प्रयाग दास गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी ओमवती गुप्ता रहेंगे, जो सेवा सत्कार में उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे।

ह...