कानपुर, नवम्बर 12 -- जलकल और जल निगम संग मेट्रो इंजीनियरों की पड़ताल जलकल के अधिशासी अभियंता ने मेट्रो से जताई नाराजगी कानपुर, मुख्य संवाददाता। हमीरपुर रोड पर जूही से बारह देवी के बीच हो रहे सीवरभराव पर कई महीने से विभागों में रार छिड़ी है। नगर निगम और जलकल जहां मेट्रो को दोषी बता रहे हैं वहीं मेट्रो का दावा है कि उनकी कोई खामी नहीं है। मंगलवार को सीवरभराव के कारणों की तलाश करने के लिए जलकल, जल निगम और मेट्रो के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। पड़ताल में पता चला कि बारह देवी के पास नई सीवर लाइन से आबादी के घरों के कनेक्शन ही नहीं हैं। निरीक्षण के दौरान जलकल के अधिशासी अभियंता गंगासागर सोनकर ने नाराजगी जताई। जल निगम की अधिशासी अभियंता तूलिका ने कहा कि जब जूही हमीरपुर रोड की सीवर लाइनों की पूरी सफाई हो जाएगी तब मेट्रो द्वारा डायवर्ट सीवर ...