मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता पिछले बारह दिनों यानी एक से 11 नवंबर के बीच मुजफ्फरपुर से 1.81 लाख से अधिक प्रवासी वापस लौट गए हैं। मुजफ्फरपुर और आसपास के स्टेशनों पर बिकी लंबी दूरी की सामान्य टिकट की संख्या से इसका खुलासा हुआ है। इसमें सर्वाधिक प्रवासी लखनऊ-दिल्ली-अमृतसर रूट से वापस हुए हैं। इस रूट से करीब 55 फीसदी यानी 99,000 से अधिक लोग वापस हुए। वहीं, मुंबई और गुजरात के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन व आसपास के स्टेशन से 36 हजार से अधिक लोग गए है। मालूम हो कि, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यूटीएस के अलावा एटीवीएम और एमयूटीएस से भी टिकट की ब्रिकी की जाती है। टिकट की बिक्री में इजाफा हुआ है। वाणिज्य विभाग ने एक से 11 नवंबर के बीच के आय और बढ़ी हुई टिकट बिक्री को लेकर अपनी रिपोर्ट समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय को भेजी है। बंगाल के लिए 27...