गोपालगंज, जून 13 -- कुचायकोट। एक संवाददाता भारत सरकार के किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित विकसित भारत कृषि संकल्प अभियान का सफल समापन गुरुवार को हो गया। इस अभियान के तहत डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से जुड़े सभी 16 कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने 12 जिलों के 1440 गांवों में 15 दिनों तक शिविर लगाकर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने किसानों को प्राकृतिक खेती, मृदा परीक्षण, कम लागत में अधिक उत्पादन, जल संरक्षण, भूमि समतलीकरण और यंत्रीकरण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया। साथ ही किसानों से सीधे संवाद कर उनकी खेती संबंधी समस्याएं, सुझाव और अनुभवों को डिजिटल माध्यम से रिकॉर्ड किया गया। गोपालगंज जिले के सिपाया स्थित केवीके की टीम अनुपमा कुमारी, डॉ. नवीन कुमार, श्रीप्रिया दास, अभिषेक राणा औ...