भभुआ, दिसम्बर 11 -- पेज तीन की लीड खबर बारह जानलेवा बीमारियो से बचाव को आठ माह में 756674बच्चो को लगा टीका जिले के आगंनबाड़ी केन्द्रो व टीकाकरण स्थल पर बच्चो को लगायी गयी टीका वीते अप्रैल से लेकर 10दिसम्बर 2025तक स्वास्थ्य विभाग ने किया टीकाकरण ग्राफिक्स 14372स्थल पर बच्चो का किया जाता हैं टीकाकरण 0से दो वर्ष के बच्चो का किया गया टीकाकरण भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बारह जानलेवा बीमारियो से बचाव के लिए साढ़े आठ माह में 756674बच्चो का स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा टीकाकरण किया गया। जिले के विभिन्न प्रखण्डो में स्थापित आगंनबाड़ी केन्द्रो व टीकाकरण स्थल पर बच्चो को एएनएम द्वारा नियमित टीकाकरण किया गया। वीते अप्रैल माह से लेकर 10 दिसम्बर 2025तक स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न प्रखण्डो में अभ...