मुरादाबाद, मई 5 -- पश्चिमी विक्षोभ के असर से उमड़कर घिरी काली घटाएं मुरादाबाद में खूब झमाझम बरसीं और बारह घंटे में महीने के औसत से दोगुनी बारिश दर्ज हो गई। जीआईसी स्थित राजकीय मौसम वेधशाला पर रविवार शाम पांच बजे से सोमवार तड़के पांच बजे के बीच 49 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मुरादाबाद में मई के महीने की औसत बारिश 22 मिलीमीटर है। प्री मॉनसून की काफी अच्छी बारिश होने के चलते जहां एक तरफ, शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया वहीं, मौसम भी काफी खुशगवार हो गया। रविवार शाम और सोमवार तड़के हुई बारिश के चलते मुरादाबाद में रात का न्यूनतम तापमान घटकर 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जोकि औसत से दो डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मुरादाबाद में अगले चार से पांच दिनों तक आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कभी-कभी ...