छपरा, जुलाई 19 -- डोरीगंज, एक संवाददाता । गंगा, सोन व सरयू के जलस्तर में वृद्धि से दियारा व तटीय इलाकों में एक दर्जन गांवों की दो हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण गंगा, सरयू त्व सोन के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके कारण दियारा व तटीय इलाकों में लोगों की स्थिति भयावह हो गई है। सदर प्रखण्ड के बड़हरा महाजी, चकिया, कुतुबपुर, दयालचक, सबलपुर, सुरतपुर, रायपुर बिदगांवा व बलवन टोला समेत करीब 12 गांव के लगभग चार हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है। इसमें 350 से अधिक लोग घर खाली कर दूसरी जगह पलायन होने पर मजबूर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक तैयारी कुछ भी नहीं है। अभी तक एक भी नाव उपलब्ध नहीं है। प्रशासन की ओर से न तो बस्ती वालों को अलर्ट किया गया और न बस्त...