जमशेदपुर, अगस्त 21 -- पटमदा: राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बारहा दिशाेम माझी परगना महाल की ओर से गुरुवार को पटमदा के ग्राम प्रधान संघ भवन में एक शोक सभा आयोजित कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। माझी परगना कमलाकांत मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित सभा के दौरान 2 मिनट का मौन रख कर स्व रामदास सोरेन की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मारांग बुरू से प्रार्थना की गई। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, जीतू मुर्मू, अमर सिंह सरदार, कालीराम सिंह, दिवाकर टुडू, सागर मांडी, सुकदेव हेंब्रम, शत्रुघन सिंह, सुजीत महतो, हेमलाल हेंब्रम, सोमनाथ मुर्मू, जागरण पाल, सुधीर हांसदा व सिजेन हेंब्रम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...