पीलीभीत, मई 19 -- जंगल से भटकर एक बारहा सिंघा आबादी के बीच पहुंच गया। वहां, उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बाहरा सिंघा ने एक घर में शरण लेकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ उसे रेस्क्यू किया। रुपपुर कृपा के पास एक बारहा सिंघा पर कुछ कुत्ते हमला कर उसे दौड़ा रहे थे। इसी दौरान बरखेड़ा निवासी याज्ञवल्क्य तिवारी उर्फ गुड्डू वहां से गुजरने के दौरान यह नजारा देख गाड़ी को रोक लिया। कुत्तों को दौड़कर बारहा सिंघा को बचाया। तभी बाहरा सिंघा एक घर में जाकर छिप गया। याज्ञवल्क्य तिवारी ने सुनगढ़ी प्रभारी निरीक्षक को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाहरा सिंघा को देखा और वन विभाग की टीम को सूचना दी। कुछ ही देर बात वन विभाग के कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए। वन कर्मियों ने पुलिस के सहयोग से बारहा सिंघा को रेस...