बांका, मई 4 -- बाराहाट। निज प्रतिनिधि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर शनिवार को वक्फ संशोधन बिल कानून के खिलाफ बाराहाट के भेडामोड़ खेल मैदान में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने जुटकर आयोजित जनसभा में विशाल प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को महागठबंधन के दलों के समर्थन में नेताओं ने खुले मंच से बिल वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर मुस्लिम वक्ताओं ने कहा कि इस मुल्क के हम हकदार है। किरायेदार नहीं। कहा कि सरकार द्वारा लाया गया यह बिल मजहब की बुनियाद पर हमला है। सरकार कहती है कि बिल में संशोधन होने से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। पसमांदा मुसलमानों को फायदा होगा। लेकिन यह सही नहीं है। यह सरकार की सिर्फ एक चाल है। उसके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे। फुलवारी शरीफ से आए शोएब अख्तर काश्मी ने कहा कि संशोधन के बाद बन चुके कानून में क...