अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। रविवार को नामांकन वापस लेने के बाद फाइनल सूची जारी की गई। 21 नवंबर को 4758 वोटर वोट करेंगेप् श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी चुनाव 21 दिसंबर को कराया जाना है। जिसके लिए अंतिम नामांकन सूची रविवार को जारी की गई। रविवार को जारी सूची में प्रधान, उप प्रधान कनिष्ठ, कोषाध्यक्ष, उपप्रधान वरिष्ठ, संयुक्त सचिव वरिष्ठ, सचिव, सदस्य और सदस्य अनारक्षित की सूची जारी हुई। प्रधान पद पर धीरेन्द्र कुमार गुप्ता और डा. उमाशंकर वार्ष्णेय बीच चुनाव होगा। कोषाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार वार्ष्णेय एलआईसी, अनूप कुमार गुप्ता, ज्वांइट सेक्रेटरी (वरिष्ठ) पद पर संदीप कुमार 'घी', मुकेश वार्ष्णेय 'कातिब, सेक्रेटरी पद पर सीए गौरव वार्ष्णेय, आकाश दीप वार्ष्णेय एड. और गौर...