रुद्रपुर, फरवरी 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नैनीताल स्थित डीएसबी कॉलेज के प्रोफेसर को 18 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख की ठगी करने वाले बारहवीं पास आरोपी को एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बुधवार को पंतनगर साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर के इतिहास विषय के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष संजय घिल्डियाल ने तहरीर दी थी कि पांच दिसंबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उनके आधार कार्ड से लिए गए सिम कार्ड से अवैध लेनदेन होना बताया। वहीं उनके खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर उनको 18 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। इसके बाद...