फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद। बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का प्रयास है कि इस बर अगस्त में नया सत्र शुरू किया जाए। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने अभी से तैयारी करने के आदेश दिए हैं। आईटीआई में ट्रेड संबंधी जानकारी के लिए पहुंचे रहे छात्रों को आवश्यक दस्तावेजों को भी तैयार रखने की अपील कर रहे हैं। ताकि छात्रों को आवेदन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। अधूरे दस्तावेज छात्रों के लिए आवेदन के दौरान एक बड़ी समस्या बन जाती है। बता दें, आईटीआई में समय से दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं होने से सत्र विलंब हो जाता है। आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया सितंबर तक चलती है। इसके अलावा विलंब से दाखिला ...