फरीदाबाद, जुलाई 7 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजिडेंसी की 13वीं मंजिल से सोमवार शाम कूदकर बारहवीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसाइटी निवासी 17 वर्षीय निशांत के रूप में हुई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह एक निजी स्कूल में पढ़ता था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीपीटीपी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है। पुलिस कहना है कि सोमवार शाम निशांत अपनी सोसाइटी के नजदीक स्थित एसआरएस रेजिडेंसी सोसाइटी में पहुंचा। वह किसी को बिना कुछ बताए सोसाइटी की 13वीं मंजिला पर लिफ्ट से पहुंचा और फिर पिता के मोबाइल फोन पर कॉल करके बात की। उन्होंने पिता को आई एम गोईंग कहते हुए 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उंचाई से नीचे गिरने...