आरा, जनवरी 21 -- पीरो, संवाद सूत्र। प्रोग्रेसिव ट्यूशन सेंटर की ओर से बुधवार को समारोह का आयोजन कर 12वीं कक्षा के छात्रों को सम्मानित कर विदा किया गया। प्रबंध निदेशक सत्येन्द्र पाण्डेय और उपेन्द्र पाण्डेय की देखरेख में सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन कर छात्रों ने बेहतर परिणाम दिखाने का संकल्प लिया। मौके पर छात्रा गुंजन कुमारी के अलावा शिक्षक संजय मिश्रा, कामेन्द्र प्रसाद, दिवाकर तिवारी, सतीश तिवारी और अंशु तिवारी ने छात्रों को फाईनल परीक्षा विवेक के साथ देने की सलाह दी। संचालन सलोनी कुमारी, श्रुति कुमारी, सोनी कुमारी, गुनगुन तिवारी और कामिनी कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...