संवाददाता, मार्च 11 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में अब सीयूईटी, जेईई के साथ इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर भी छात्रों को बीटेक में प्रवेश मिलेगा। बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद में विश्वविद्यालय के फार्मेसी इंस्टीट्यूट और मैनेजमेंट भवन का निर्माण होगा। साथ ही विवि के नए परीक्षा भवन के निर्माण का भी फैसला हुआ। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विद्या परिषद, वित्त समिति और बिल्डिंग समिति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि अब विवि बीटेक में सीयूईटी, जेईई की मेरिट के साथ ही 12वीं के नंबर की मेरिट के आधार पर भी प्रवेश लेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को भौतिकी, रसायन व गणित विषय का होना चाहिए। कार्य परिषद की बैठक में ऑटोनॉमस ...