भभुआ, जून 23 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने त्रैमासिक परीक्षा लेने का प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज को दिया है निर्देश त्रैमासिक परीक्षा में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थी हुए शामिल दो पालियों में आयोजित की गई 12वीं के परीक्षार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही सोमवार से 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा शुरू हुई। यह परीक्षा प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में दो पालियों में ली गई, जिसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षार्थी प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में 8:30 बजे से पहुंचना प्रारंभ कर दिए थे। शिक्षक भी विद्यालय में पहुंचे थे। हालांकि परीक्षा 9:30 बजे शुरू करनी थी।अन्य कक्षाओं की पढ़ाई हो...