सीवान, फरवरी 17 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सेमरी स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर बारहगांवा शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच अरंडा बनाम सेमरी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर सेमरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों के मैच में 59 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जबाव में उतरी अरंडा की टीम ने लक्ष्य का पीछे करते हुए 49 रन ही बना सकी। मैच के मैन ऑफ द मैच सेमरी के खिलाड़ी बेलाल अहमद को तथा मैन आफ द सिरीज अरंडा के खिलाड़ी साहिल को दिया गया। इसके पहले मैच के मुख्य अतिथि राजद नेता मुन्ना शाही, जिला सचिव शारीक इमाम, मोहमद हामिद खान, जिला राजद महासचिव जयप्रकाश यादव, मुर्तजा अंसारी व कल्लू खान व लक अली ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया। इसके अलावा विजेता ट्रॉफी...