अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को बारहद्वारी पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया कि दुकानों को खाली कराने के लिए अंतिम नोटिस जारी करें। कहा जो दुकानदार स्वयं दुकान हटाएगा और तय धनराशि के तहत आवंटन में आएगा उसको प्राथमिकता दी जाएगी। दुकानदारों को वेडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। अलीगढ़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 49.89 करोड़ की लागत से शॉपिंग कंपलेक्स व मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। निर्माण की प्रगति व दुकानदारों से संवाद करने पहुंचे नगर आयुक्त ने कहा कि सरकार का अहम प्रोजेक्ट है, जो शहर को जाम से मुक्ति दिलाएगा। ऐसे में सभी दुकानदारों को भी इसमें सहयोग करना होगा। इससे रोजगार का सृजन...