अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के बारहद्वारी के पास मंगलवार की रात चोरों ने दो दुकानों के ताले चटका दिए। चोर हजारों की नगदी और सामान लेकर फरार हो गए। चोर सीसीटीवी में कैद हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों को चिन्हित कर रही है। मामूभांजा निवासी हर्ष मित्तल की बारहद्वारी पर मोहनलाल विनोद कुमार के नाम से मसाले व ड्राइफूड की दुकान है। रोजाना की तरह मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। तभी देर रात चोर दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए। चोर गल्ले से 15 हजार रुपए की नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इसके बाद चोरों ने गुड की मंडी में सुमित किराने वालों की दुकान के ताले तोड़ दिए। चोर वहां से गल्ले में रखे करीब दस हजार रुपए की नगदी और अन्य सामान ले गए। बुधवार की सुबह वह दुकान पर पहंुचे तो सामान...