मऊ, जुलाई 10 -- पूराघाट। आगामी सावन माह को देखते हुए क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए मंदिर समिति और आस-पास के ग्रामीणों ने नौसेमर स्थित प्रसिद्ध बारह दुवरिया शिव मंदिर की सफाई और सौंदर्यीकरण की मांग उठाई है। इसी क्रम में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया। ज्ञापन में कहा गया कि सावन के पवित्र माह में दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक के लिए यहां आते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर और उसके आस-पास साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ग्रामवासियों ने प्रशासन से अपील किया कि मंदिर परिसर की नियमित सफाई, जल निकासी और मार्गों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए। साथ ही श्रावण मास में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं स...