किशनगंज, मई 22 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 के ग्राम बारहघरिया गांव में पानी का जमाव होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। इस गांव में एक ओर जहां बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पर रही है तो वही नाले का दूषित पानी के सड़क पर बहाव होने से गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है। बता दें कि वर्तमान समय में देवीचौक-सोनापुर मुख्यपथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससें मुख्य सड़क पर पूर्व में बना कल्वर्ट बंद हो गया है और बारहघरिया गांव के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसी कारण गांव में जलजमाव की समस्या बन गयी है। ईधर सीओ मोहित राज ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर स्थल जांच कराई जा रही हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवा...