कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। सावन महीने में गोरखनाथ धाम मन्दिर में जलाभिषेक और मनिहारी में गंगा जल उठाने वाले कावरियो की भीड़ को देखते हुए बारसोई से मनिहारी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य शिवशंकर रमानी ने की है l उन्होंने इस आशय का मांग पत्र डीआरएम को सौंपा l उन्होंने कहा कि श्रावण माह में लाखों की संख्या में शिव भक्त गोरखनाथ धाम और मनिहारी में उमड़ते हैं l कटिहार से मनिहारी के बीच चलने वाली ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण ऑटो व अन्य वाहनों से मनिहारी जाते हैं l इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है l उन्होंने राधिकापुर-कटिहार ट्रेन का विस्तार मनिहारी तक करने की भी मांग डीआरएम से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...