कटिहार, अप्रैल 5 -- बारसोई निज प्रतिनिधि गुरुवार की रात बारसोई बाजार स्थित सोना चांदी गिरवी रखने वाले एक घर से चोरी कर भाग रहे चोर को बारसोई पुलिस ने दौरा कर पकड़ लिया। चोर की निशानदेही पर मौके पर से सोना एवं चांदी से भरा चार बैग पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूछताछ में चोर ने बारसोई के अन्य चोरी मामले में संलिप्तता कबूल की तथा कई मामले का उद्भेदन भी हुआ है। घटना को गंभीर देखते हुए बारसोई पुलिस ने अनुमंडल क्षेत्र के अन्य चार-पांच थाने कचना थाना, सुधानी थाना, बलरामपुर थाना, तेलता थाना, आबादपुर थाना की पुलिस को भी बुला लिया है। चोर की निशानदेही पर गिरफ्तारी जारी है। इधर सोना चांदी गिरवी रखने वाले से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पुलिस द्वारा की जा रही गश्ती के क्रम में रात लगभग 11:30 बजे पुलिस ने एक व्यक्ति को...