कटिहार, जून 2 -- बारसोई। प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बारसोई में 57 एएनएम ने रविवार को अपना योगदान दिया। इससे क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज में मदद मिलेगी। साथ ही सरकारी की योजनाओं के बारे में भी लोग जान सकेंगें। तबादले के बाद से 27 पंचायत में 42 एएनएम से ही काम लिया जा रहा था। इस वजह से काफी कठिनाई हो रही थी। अब सभी सीटों पर एएनएम की तैनाती से स्वास्थ्य व्यवस्था में राहत मिलेगा। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में रविवार को भी कार्यालय खोल कर रखी गई है ताकि नए एएनएम का योगदान शत प्रतिशत हो सके। उन्होंने कहा कि 61 एएनएम में से 57 एएनएम ने अभी तक अपना योगदान दिया है। जबकि इस प्रक्रिया में 86 एएनएम की तैनाती हुई है। उन्होंने कहा कि नए एएनएम जितने भी योगदान किए हैं। उन्हें आवंटि...