कटिहार, फरवरी 10 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक छोटा रघुनाथपुर और वार्ड संख्या दस सरस्वती पाड़ा और मल्लाह टोली के बीच में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से नाले का निर्माण का शिलान्यास रविवार को मुख्य पार्षद विमला देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बता दें कि नगर पंचायत में जल जमाव एक मुख्य समस्या है। जिसको दूर करने के लिए पहली प्राथमिकता देते हुए नगर के द्वारा विभिन्न वार्ड क्षेत्र में नाले का निर्माण हो रहा है। वहीं षष्ठम राज्य वित्त आयोग नगर विकास एवं आवास विभाग के मद से बनने वाले नाले दोनो नालों की लंबाई लगभग 500 मीटर होगी। मौके पर विमला देवी ने कहा कि नगर की क्षमता के हिसाब से नालें का निर्माण हो रहा है। आवश्यकता पड़ने पर दो या तीन चरण में भी न...